TOP 10 HEADLINES – March 13, 2014
1. Eminent poets and litterateurs, including Javed Akhtar, Subdodh Sarkar and Mridula Garg, were among the 24 literary giants felicitated by the Sahitya Akademi at its annual Festival of Letters.
साहित्य अकादमी ने जावेद अख्तर, सुबोध सरकार और मृदुला गर्ग समेत 24 जाने माने कवियों एवं साहित्यकारों को अपने वाषिर्क उत्सव में सम्मानित किया।
2. United Arab Emirates will stage the initial phase of the IPL while Bangladesh was kept on standby for some of the matches by the BCCI, ending weeks of speculation over the venues of the high-profile event which was scheduled from April 16 to June 1.
इंडियन प्रीमियर लीग के पहले चरण के मैच संयुक्त अरब अमीरात में होंगे जबकि बांग्लादेश को कुछ मैचों के लिए स्टैंडबाइ रखा गया है। भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने आज यह फैसला करके 16 अप्रैल से एक जून तक होने वाले इस टी20 टूर्नामेंट के स्थानों को लेकर पिछले कुछ समय से लग रही अटकलबाजी भी समाप्त कर दी।
3. Former RJD leader Ram Kripal Yadav was inducted into the BJP.
राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व नेता राम कृपाल यादव भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए।
4. Two Indian-American students made it to the top 10 of the prestigious Intel Science Talent Search awards, bagging a prize of USD 20,000 each.
प्रतिष्ठित इंटेल साइंस टेलेंट सर्च पुरस्कार हासिल करने वाले दस छात्रों में दो भारतीय.-अमेरिकी छात्र भी अपना नाम शुमार कराने में सफल रहे हैं । पुरस्कार विजेताओं को 20-20 हजार डालर की राशि पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाएगी।
5. Producing as much energy as it consumes by using geothermal cooling systems and solar energy, eastern India’s first net-zero energy building will come up at Bhubaneswar next year.
जियोथर्मल कूलिंग सिस्टम और सौर उर्जा का इस्तेमाल करते हुए उपभोग की जरूरत की उर्जा का स्वयं उत्पादन करने वाली पूर्वी भारत की पहली शून्य उर्जा इमारत भुवनेश्वर में अगले साल तक बन जाएगी।
6. Two Indian CEOs have been named among America’s most powerful CEOs under the age of 40 — who head publicly-traded companies with highest market values — in the Forbes magazine list that is topped by Google CEO and co-founder Larry Page.
चालीस वर्ष से कम आयु के सबसे ताकतवर अमेरिकी सीईओ में दो भारतीय सीईओ को शामिल किया गया है। फोब्र्स पत्रिका की इस सूची में गूगल के सीईओ व सह.संस्थापक लैरी पेज शीर्ष पायदान पर हैं।
7. US’ National Security Agency, India’s Centre for Development of Telematics, and the UK’s GCHQ have been named among the worst online spies by a non-profit group for implementing censorship and surveillance.
एक गैर सरकारी संगठन ने अमेरिका की नेशनल सिक्योरिटी एजेंसी, भारत के सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स और ब्रिटेन के जेसीएचक्यू को सबसे खराब ऑनलाइन जासूसों में शामिल किया है।
8. Boeing and SpiceJet inked $4.4 billion (Rs.26,000 crore) deal for 42 aircraft.
स्पाइसजेट और विमान निर्माता कंपनी बोइंग ने 42 विमानों के लिए 26,000 करोड़ रुपये के एक समझौते पर हस्ताक्षर किए।
9. IT bellwether Wipro has entered into a strategic partnership with the US-based SGI to service its customers and partners in big data and computing, and expand its market presence in India.
सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी विप्रो ने अमेरिकी कंपनी एसजीआई के साथ एक रणनीतिक साझेदारी की है। इसके तहत विप्रो देश में वृहद डाटा और कंप्यूटिंग क्षेत्र में एसजीआई के ग्राहकों और साझेदारों को सेवा देगी।
10. India batsman Shikhar Dhawan has been named brand ambassador by Canara Bank.
कैनरा बैंक ने भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज शिखर धवन को अपना ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया है।